किन्नौर। न्यूज व्यूज पोस्ट/
किन्नौर (सपनी) के रहने वाले “सुभान नेगी” ने यूजीसी नेट परीक्षा में बाजी मार प्रतिभा का लोहा बनवाया है। उन की इस उपलब्धि पर घर समेत किन्नौर में खुशी का माहौल है । माता-पिता ओर बड़े भाई सुभान की इस उपलब्धि से बेहद खुश है। एन.टी.ए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 3 दिसंबर 2023 को देशभर में यूजीसी नेट की परीक्षा करवाई थी। जिसमे पूरे भारतवर्ष के 945000 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। “सुभान नेगी” ने संगीत शिक्षा मे नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की.। सुभान नेगी ने 12वीं मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल निचार किन्नौर से ,ग्रेजुएशन पी.जी कॉलेज रामपुर बुशहर से उत्तीर्ण की है ओर मास्टर्स हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला की है। सुभान शिक्षा के साथ साथ कई हिमाचली लोकगीतों को भी संगीत दे चुके हैं। सुभान नेगी ने अपनी इस सफलता का श्रेय हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला के म्यूजिक डिपार्टमेंट के अध्यापकों को दिया ।