मंडी । न्यूज़ व्यूज पोस्ट—
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में जहरीली शराब पीकर 7 लोगों की मौत के बाद आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई हुई है।अभियान के दौरान सुंदरनगर में लॉजिस्टिक स्टोर के गोदाम पर देर रात छापमारी की गई जिस में, 1400 लीटर के स्पिरिट कंटेनर बरामद हुआ है। पुलिस ने स्पिरिट के कंटेनरों को पुलिस थाना सुंदरनगर,पहुंचा कर आगामी कारवाही शुरू की है। जानकारी के अनुसार 22 जनवरी को स्पिरिट के कंटेनर सुंदरनगर में लॉजिस्टिक स्टोर के गोदाम में पहुंचे थे और गोआ से अंबाला होते हुए स्पिरिट के कंटेनरों को यहां पहुंचाया गया था।इन की डिलीवरी सुंदरनगर,हमीरपुर में होनी थी । मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है।