Site icon Hindi &English Breaking News

सीबीआई ने जाली दस्तावेजों के आधार पर ग्रामीण डाक सेवक/एबीपीएम की नौकरियों को  प्राप्त  करने के आरोप में मामले दर्ज किए

 केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई) ने जिला हमीरपुर व बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण डाक सेवक/सहायक शाखा डाकपाल(ABPM) सहित 02 आरोपियों एवं अन्य अज्ञातों के विरुद्ध  मामले दर्ज किए, जिसमें जाली/झूठे शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धी दस्तावेजों को पेश कर नौकरियों को  प्राप्त  करने का आरोप है। ये मामले डाक भर्ती घोटाले के मामले में सीबीआई द्वारा पूर्व में  दर्ज किए गए 02 मामलों के अतिरिक्त हैं, जिनमें जाली/कपटपूर्ण शैक्षणिक दस्तावेजों/प्रमाण पत्र आदि पेश करके इन  नौकरियों को प्राप्त  करने के आरोप शामिल हैं।

यह आरोप है कि षड्यंत्र के तहत उक्त आरोपियों ने जालसाजी की/जाली शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज़ प्राप्त किया एवं हिमाचल प्रदेश के डाक विभाग में  ग्रामीण डाक सेवक/ सहायक शाखा डाकपाल के तौर पर चयन प्राप्त करने हेतु भी प्रयोग किया। उन्होने कथित तौर पर दोषपूर्ण(Wrongfully) तरीके से  वेतन प्राप्त किए एवं इस प्रकार से डाक विभाग को हानि पहुँचाई।  

जिला भिवानी एवं हिसार(हरियाणा) स्थित दोनों आरोपियों के परिसरों के दो स्थानों पर तलाशी की गई तथा कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज़ बरामद किए गए।

इस मामले में जाँच जारी है।

FacebookTwitterEmailWhatsAppShare
Exit mobile version