रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट —–सीपीएम लोकल कमेटी रामपुर ने पेट्रोल, डीज़ल ,रसोई गैस,आम जीवन में इस्तेमाल होने वाली खाद्य बस्तुओं, राज्य सरकार द्वारा डिपुओं के माध्यम दिए जा रहे सस्ते राशन और मकान निर्माण के कार्य में इस्तेमाल होने वाले सीमेंट, सरिया व बिजली के दामों में हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ आज रामपुर में प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए सी.पी.एम. लोकल कमेटी सचिव कुलदीप सिंह , दिनेश मेहता,रणजीत ठाकुर, साहिल राणा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार इस देश व प्रदेश में नवउदारवादी नीतियों को तेजी से लागू करके अपने पूंजीपति दोस्तो को फायदा पंहुचाने के लिए जानबूझकर देश की आम जनता के ऊपर महंगाई थोप रही है। आज महंगाई में हो रही बेहताशा बढ़ोतरी का असर रसोई घर पर दिख रहा है और आम जनता को खाने पीने के समान में कटौती करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। सार्वजनिक सम्पतियों को कौड़ियों के भाव बेच कर पूंजीपतियों को मुनाफा कमाने की खुली छूट दी जा रही है। साथ ही देश की उत्पादन करने वाली शक्तियों किसान ,मजदूर व खेत मजदूर पूजीपतियों के मुनाफे में बाधा उत्पन्न न करे व पूंजीपतियों के लिए खुली छूट व लूट का रास्ता रहे इसलिए बाधा को दूर करने के लिए 4 मजदूर विरोधी श्रम कोड व बिजली संशोधन बिल लाये है। जहां एक तरफ कॅरोना महामारी के चलते देश की जनता परेशानियों से अभी भी उभर नहीं पाई और इस परिस्थिति मैं सरकार को आम जनता के दुख तखलीफ़ को कम करने के लिए राहत देने की आवश्यकता थी ऐसी परिस्थिति में पेट्रोल, डीज़ल व रसोई गैस के दाम बढ़ाने व डिपुओं के माध्यम से मिल रहे सस्ते राशन के दामों में प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही बढ़ोतरी से आम जनता पर महँगाई का बोझ डाला जा रहा है। दूसरी तरफ मकान के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले सीमेंट, सरिया व बिजली के दामों में हो रही बढ़ोतरी से निर्माण कार्य महंगा हो गया है। जिससे लोगों का रोजगार भी प्रभावित हुआ है।महंगाई पर केंद्र की मोदी सरकार रोक लगाने मैं असफल रही है महँगाई लगातार बढ़ रही है पिछले दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। पेट्रोल की कीमत लगभग 100 रुपये लीटर से ऊपर हो गईं है और पिछले 10 दिनों में 9 बार 6.40रुपये बढ़ गया है और डीजल 85 रुपये लीटर से अधिक हो गया है और महँगाई में लगातार वृद्धि होने से हमारे देश की आम जनता को अपनी आजीविका का निर्वहन करना कठिन हो रहा है।
पेट्रोल और डीज़ल पर केंद्रीय एक्साइज ड्यूटी जानबूझकर जनता पर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है। पेट्रोल और डीज़ल के दाम में बढ़ोतरी से परिवहन की उच्च लागत होने के कारण सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भारी वृद्धि हुई है।खाना पकाने का तेल 250 रुपये से अधिक तक हो गया है, फल, सब्जियां और दूध आदि के दाम अत्यधिक बढ़ गए हैं और आम जनता के पंहुच से दूर हो रहे हैं । रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि हुई। आज एक सिलेंडर की कीमत 1,000. रुपये से अधिक हो गई है और कमर्शियल सिलिंडर 2253 रुपये का हो गया है। सी.पी.एम.लोकल कमेटी रामपुर ने मांग की है कि केंद्र सरकार को पेट्रोलियम उत्पादों पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क तुरंत वापस लिया जाना चाहिए,महंगाई पर तुरंत रोक लगाई जाए,सबको 10 किलो प्रति व्यक्ति मुफ्त राशन दिया जाए,महामारी के चलते लोगों को हुए आर्थिक नुकसान के लिए मुआवजा दिया जाए , प्रत्येक परिवार को 7500 रु प्रतिमाह आर्थिक मदद दी जाए, मनरेगा वर्कर को 700 रुपये दिहाड़ी व 200 दिन का रोजगार दिया जाए इस प्रदर्शन में बिहारी सेवगी, प्रेम चौहान,रमन शर्मा,दिग्विजय,उर्मिला, उषा, विकास, मंजू, नारायण, अजय, हरदयाल, अमन, सीता, राजपाल, सुनील जिष्टु आदि उपस्थित रहे।