Site icon Hindi &English Breaking News

साइकिलिंग से हेरिटेज तक: शिमला में एमटीबी हिमालया रेस शुरू, सीएम सुक्खू ने दी साहसिक पर्यटन को रफ्तार

शिमला, न्यूज व्यूज पोस्ट : हिमाचल की हरी-भरी वादियों में साहसिक पर्यटन को एक नई उड़ान देते हुए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज रिज मैदान से एमटीबी हिमालया साइकिल रेस के 12वें संस्करण को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रेस हिमालयन एडवेंचर स्पोर्ट्स एंड टूरिज्म प्रमोशन एसोसिएशन द्वारा हिमाचल टूरिज्म, हीट्रेक्स टायर्ज और प्रदेश साइकलिंग एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित की जा रही है।

तीन दिन तक चलने वाली यह रोमांचक रेस प्रोलॉग हेरिटेज राइड (रिज-आईआईएएस-रिज), कुफरी-चायल (XCM) और शिमला-समरहिल-पोटर्ज हिल (XCO) जैसे चुनौतीपूर्ण ट्रैकों से होकर गुजरेगी और 18 मई को संपन्न होगी। प्रतियोगिता में 100 से अधिक प्रोफेशनल और शौकिया साइक्लिस्ट भाग ले रहे हैं, जिनमें राष्ट्रीय चैम्पियन और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी शामिल हैं।

हिमाचल बनेगा साहसिक खेलों का हब

सीएम सुक्खू ने कहा कि साइकिलिंग न सिर्फ स्वास्थ्यवर्धक है, बल्कि यह प्रदूषण रहित और टिकाऊ परिवहन का बेहतरीन विकल्प भी है। उन्होंने बताया कि सरकार शिमला सहित राज्य के कई हिस्सों में प्रोफेशनल साइक्लिंग ट्रैक्स विकसित कर रही है।

इसके साथ ही, राज्य में 37 करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक आइस स्केटिंग रिंक बनाया जा रहा है, जिससे विंटर स्पोर्ट्स और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। यातायात सुगम बनाने के लिए शिमला के सर्कुलर रोड का चौड़ीकरण भी तेज़ी से चल रहा है।

हरित ऊर्जा की ओर हिमाचल का बड़ा कदम

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश को वर्ष 2026 तक पूरी तरह ‘ग्रीन एनर्जी स्टेट’ बनाने का लक्ष्य रखा गया है। नालागढ़ में ऑयल इंडिया लिमिटेड की साझेदारी से एक मेगावाट का ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र भी स्थापित किया जा रहा है।

खेल, संस्कृति और जोश का संगम

इवेंट के दौरान विश्व चैम्पियन लक्ष्य जांगीड़ और आर्मी बैंड ने आकर्षक प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष मोहित सूद ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए आयोजन को समर्थन देने के लिए आभार जताया।

इस मौके पर विधायक हरीश जनारथा, सुदर्शन बबलू, महापौर सुरेंद्र चौहान, उप-महापौर उमा कौशल और कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।


Exit mobile version