Site icon Hindi &English Breaking News

सहायक आयुक्त ने ली सैक्टर अधिकारियों की बैठक


रिकांग पिओ, न्यूज व्यूज पोस्ट।

सहायक आयुक्त-उपायुक्त किन्नौर विजय कुमार ने आज लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत जिला के सैक्टर अधिकारियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण की बैठक ली तथा उन्हें मतदान से पूर्व व मतदान वाले दिन उनकी जिम्मेदारियों व कर्त्तव्यों बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की ताकि लोकसभा चुनाव निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न हो सके।
उन्होंने कहा कि सैक्टर अधिकारी मतदान होने के उपरान्त सभी मतदान दलों से ई.वी.एम/वी.वी.पैट को प्राप्त करना सुनिश्चित करें तथा सभी औपचारिकताओं को पूर्ण करें। इसके अलावा मतदान दलों को मतदान संबधी प्रदान किए गए लिफाफों को भी प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को लोकसभा चुनाव के सफल निष्पादन के लिए बची हुई तैयारियों को समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए।
तहसीलदार पूह कुलवंत सिंह ने उपस्थित सैक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया।
इस अवसर पर तहसीलदार कल्पा कंचन ठाकुर, खण्ड विकास अधिकारी पूह अभिषेक बरवाल सहित सभी सैक्टर अधिकारी व निर्वाचन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version