Site icon Hindi &English Breaking News

सर्वपल्ली राधाकृष्णन B.Ed. /M.Ed संस्थान नोगली में B.Ed. सत्र 2024 -26 शुरू

रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट।

सर्वपल्ली राधाकृष्णन B.Ed. /M.Ed संस्थान नोगली में B.Ed. सत्र 2024 -26 का मां सरस्वती का पूजन व हवन उपरांत बीएड सत्र 2024- 26 का शुभारंभ कियाI इस अवसर पर संस्थान की प्रधानाचार्य सीमा भारद्वाज ने मुख्य अतिथि व समस्त अध्यापक वर्ग, कर्मचारी वर्ग व नवांगतूक प्रशिक्षु अध्यापको का स्वागत करते हुए शिक्षा प्रणाली के बारे में अवगत करवाया तथा नए प्रशिक्षु अध्यापकों को संस्थान की विशिष्ट उपलब्धियां के बारे में जानकारी दी उन्होंने कहा कि इस संस्थान में गुणात्मक व उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान की जाती हैI जिसके परिणाम स्वरूप इस संस्थान के छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करके संस्थान का नाम ऊंचा किया है, जो गर्व की बात हैI संस्थान के अध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सर्वपल्ली संस्थान 2005 से अध्यापक प्रशिक्षण करवा रहा है इसका उद्देश्य प्रशिक्षु छात्राओं का सर्वांगीण विकास करना है Iउन्होंने प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं को सर्वपल्ली राधाकृष्णन के आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए जीवन में लक्ष्य को निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए मेहनत करने का आह्वान किया और कहा कि सर्वपल्ली संस्थान उच्च शिक्षा प्रदान करने में हमेशा प्रयासरत रहा है संस्थान के अध्यक्ष ने बच्चों से आह्वान किया कि इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु जो प्रशिक्षु छात्र विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करेगा उसे ₹21000 एवं द्वितीय स्थान के लिए ₹11000 तथा संस्थान में वार्षिक स्तर पर 2024- 26 में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 5100 रुपए व द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर 4100 एवं 98 से 100% उपस्थिति पर ₹1100 प्रदान किए जाएंगे Iइस तरह की प्रोत्साहन राशि से प्रशिक्षु अध्यापकों में प्रतिस्पर्धा की भावना बनी रहती है, उन्होंने समस्त प्रशिक्षु अध्यापकों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपना आशीर्वाद दियाI इस अवसर पर सभी शिक्षक वर्ग गैर शिक्षक वर्ग वह अभिभावक वर्ग उपस्थित रहे I

Exit mobile version