ज्यूरी । न्यूज़ व्यूज पोस्ट–रामपुर उपमंडल की सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराहन की छठी क्लास में पढ़ने नाबालिक छात्रा के लापता होने का समाचार है l झाकड़ी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज की हैl पुलिस ने छात्रा को बसतौर से बरामद कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बालिका के पिता कलम सिंह निवासी रिओशल ने पुलिस थाना झाकड़ी में कल दर्ज शिकायत में कहा है कि उसकी नाबालिग बेटी सिविल कपड़ों में कल स्कूल गयी थी l दोपहर लगभग 2:30 बजे उसे एक व्यक्ति सदी राम ने सूचित किया कि उसकी बेटी डेट ज्यूरी में है l सूचना मिलने पर वह डेट ज्यूरी पहुंचा पर वहाँ उसकी बेटी नहीं मिली l बालिका के पिता ने शक जाहिर किया है कि उसकी बेटी का किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपहरण कर लिया है l पुलिस ने कल मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है l पुलिस ने खोजबीन के दौरान बालिका को बसतौर में पाया।