Site icon Hindi &English Breaking News

सराज के लेहगला में कार दुर्घटना पति पत्नी की मौत

गोहर। न्यूज व्यूज पोस्ट/

मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र के लेहगला में देर शाम सांय हुई सड़क दुघर्टना में एक दंपति की मौत जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए है।जानकारी के अनुसार एक ऑल्टो कार एचपी 87-1905 लेहगला- शिकावरी सड़क मार्ग पर लेहगला के समीप अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गई । जिससे सवार 5 व्यक्ति घायल हो गए है। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए बगस्याड चिकित्सालय ले जाया गया। जहां खेम सिंह पुत्र चैतरू व लता देवी पत्नी खेम सिंह निवासी मुहाल लेहथाच की मौत हो गई है। अन्य घायलों में चंद्रमणि पुत्र खिमू व संजय कुमार पुत्र लाल सिंह निवासी मुहाल लेहथाच को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज नैर चौक रेफर किया गया है। जबकि रूप राज पुत्र खेम सिंह निवासी मुहाल लेह थाच वाले का बगस्याड चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है।

Exit mobile version