Site icon Hindi &English Breaking News

सरकार ने वार्ता के लिए बुलाए डॉक्टर

शिमला। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—प्रदेश में चिकित्सकों की हड़ताल आज आठवे दिन भी जारी रही । जिससे मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वही अब सरकार ने भी वार्ता की पहल करते हुए चिकित्सकों को 18 फरवरी को वार्ता के लिए बुलाया है। आज भी चिकित्सक 9:30से 11:30बजे तक पेन डाउन स्ट्राइक पर रहे। हड़ताल समाप्ति को ले कर चिकित्सकों ने कहा कि उनकी आज भी हड़ताल जारी है। शुक्रवार को होने वाली बैठक के बाद ही इस पर निर्णय लिया जाएगा।
शिमला मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक कैंथला ने कहा कि सरकार द्वारा संयुक्त संघर्ष समिति को वार्ता के लिए बुलाया गया है।18 फरवरी को सरकार के साथ समिति के पदाधिकारियों की वार्ता होगी। इस वार्ता में उन्ही मांगों को सरकार के सामने रखा जाएगा जिनका मांग पत्र सरकार को सौंपा गया है। दीपक केन्थला ने कहा कि नया वेतनमान जो सरकार द्वारा दिया जा रहा है उसमें विसंगतियों के चलते उन्हें मजबूरन पेन डाउन स्ट्राइक का सहारा लेना पड़ा। प्रदेश में पंजाब की तर्ज पर वेतनमान दिया जाता था लेकिन इस बार जो वेतनमान दिया गया है वह उस तर्ज पर नही है । इसके विपरीत एनपीए (नॉन प्रैक्टिस अलाउंस) को भी 25 से घटा कर 20 फीसदी कर दिया है जो कि गलत है। वहीं 4/9/14 जो स्केल उन्हें मिलता था वह भी सरकार ने रोक दिया है।

Exit mobile version