Site icon Hindi &English Breaking News

सरकार की विभिन्न योजनाओं की लोगों को दी जानकारी

शिमला, 11 सितंबर । न्यूज़ व्यूज पोस्ट–
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग जिला शिमला द्वारा आज जिला शिमला के विभिन्न विकास खंडों में लोक मीडिया दलों द्वारा सरकार की जनकल्याण योजनाओं पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
जिसमे कलाकारों द्वारा सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में स्थानीय लोगों को अवगत करवाया।
भगवती सांस्कृतिक मंडल शंठा के कलाकारों ने विकासखंड चौपाल की ग्राम पंचायत खदर और लाल पानी, त्रिमूर्ति रंगमंच के कलाकारों ने विकास खंड रामपुर की ग्राम पंचायत निरथ एवं दत्तनगर, स्वर साधना कला मंच के कलाकारों द्वारा विकासखंड नारकंडा व कुपवि की ग्राम पंचायत मेलन व बताडी, पूजा कला मंच के कलाकारों ने टूटू व मशोबरा की पंचायत पीपली धार एवं औखाल, जयश्वरि लोक नृत्य कला मंच के कलाकारों द्वारा विकासखंड टूटू की ग्राम पंचायत क्यारटू एवं धर्मपुर में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं नशा निवारण पर प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान स्थानीय पंचायत प्रधान, उप प्रधान अन्य जनप्रतिनिधि व लोग उपस्थित थे
.0.

Exit mobile version