Site icon Hindi &English Breaking News

सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें अधिकारी – डॉ. अमित कुमार शर्मा


रिकांग पीओ। न्यूज व्यूज पोस्ट।

उपायुक्त कार्यालय किन्नौर में आज जिला कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त किन्नौर एवं उपाध्यक्ष जिला कल्याण समिति किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने की।
इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुँचाने के लिए विभाग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित बनाएं ताकि सीमावर्ती गांव के व्यक्ति भी इन योजनाओं से अवगत होकर लाभान्वित हो सकें।
उन्होंने बताया कि मातृ शक्ति बीमा योजना के तहत बीपीएल परिवार से संबंध रखने वाली 18 से 60 साल तक की उम्र की महिलाओं को मृत्य उपरान्त दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए लाभार्थियों का चयन करते समय प्राथमिकता सूची जिला स्तर पर तैयार करें। इसके अलावा गृह निर्माण अनुदान योजना में लाभार्थी का चयन करते समय विशेष ध्यान रखा जाए कि चयनित व्यक्ति द्वारा किसी अन्य गृह निर्माण योजना का लाभ प्राप्त न किया हो।
बैठक में सदस्य सचिव एवं जिला कल्याण अधिकारी किन्नौर बलबीर ठाकुर द्वारा सूचित किया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में विभाग द्वारा गृह निर्माण अुनदान योजना में 02 करोड़ 42 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई जिसमें से 02 करोड़ 37 लाख रूपये व्यय कर 158 अनुसूचित जाति/जन-जाति के व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया। इसके अतिरिक्त सामाजिक सुरक्षा पैंशन के अन्तर्गत 12 करोड़ 34 लाख रुपये व्यय कर 7903 लोगों को लाभान्वित किया गया ।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में विभाग द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में 01 करोड़ 08 लाख रुपये व्यय कर 8203 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया। इसके अतिरिक्त सामाजिक सुरक्षा पैंशन के अन्तर्गत 13 करोड़ 09 लाख रुपये व्यय कर 82033 लोगों को लाभान्वित किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पूह विनय मोदी, उपमण्डलाधिकारी कल्पा डॉ. मेजर शशांक गुप्ता, उपमण्डलाधिकारी निचार बिमला वर्मा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र जी.आर अभिलाषी सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।

Exit mobile version