Site icon Hindi &English Breaking News

सरकार की चार वर्ष की विकासात्मक उपलब्धियों को रखा

रिकांगपिओ 18 मई, । न्यूज़ व्यूज पोस्ट-
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के नैमेत्तिक कलाकार 19 मई से जिला किन्नौर के पूह विकास खण्ड में  प्रदेश सरकार की चार वर्ष की विकासात्मक उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी कार्यक्रमों एव योजनाओ का प्रचार-प्रसार करेंगे ।  किन्नौर कैलाश कला मंच रिब्बा किन्नौर के सांस्कृतिक दल द्वारा 19 मई से 31 मई 2022 तक पूह विकास खण्ड के विभिन्न पंचायतों में प्रदेश सरकार की चार वर्षो की विकासात्मक उपलब्धियों व कार्यक्रमों की जानकारी गीत संगीत व नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगो पहुंचाएगें । जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जनमंच, मुख्यमन्त्री गृहिणी सुविधा योजना, हिमाचल प्रदेश शगुन योजना, मुख्यमन्त्री स्वावलम्बन योजना सहित नशा निवारण व कोविड-19 से बचाब बारे  लोगो को जागरूक किया जाएगा ।
किन्नौर कैलाश कला मंच 19 मई को 2022 को रिब्बा, रिस्पा, 20 मई को आकपा, रारंग, 21 मई को जंगी, लिप्पा, 22 मई आसरंग व मूरंग, 23 मई को ठंगी व चारंग, 24 मई को स्पीलों व लाबरंग, 25 मई को कानम व नेसंग, 26 मई को सुन्नम व ज्ञाबुग, 27 को रोपा व पूह, 28 मई को डुबलिंग व नामज्ञा, 29 मई को लियो व हांगो 30 मई को चुलिंग व नाको तथा 31 मई को चांगो व शलखर व सुमरा में गीत संगीत व नुक्कड नाटको के माध्यम से लोगों को प्रदेश सरकार की विकासात्मक उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार करेंगे ।  

Exit mobile version