Site icon Hindi &English Breaking News

समाज के असहाय लोगों की सहायता करना सेवा भारती का प्रमुख उद्देश्य:-डॉ. मुकेश शर्मा


रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—-सेवा भारती की जिला स्तरीय बैठक सत्यनारायण मंदिर के सभागार में आयोजित की गई.जिसकी अध्यक्षता सेवा भारती विभाग के प्रदेश शिक्षा संकाय प्रांत प्रमुख एवं रामपुर विभाग प्रमुख डॉ. मुकेश शर्मा ने की।बैठक में रामपुर बुशैहर सहित आनी.निरमण्ड. कुमारसैन. किन्नौर. तथा करसोग क्षेत्र के समाजसेवियों ने भाग लिया। बैठक में जिला रामपुर इकाई के निर्वतमान अध्यक्ष उमादत्त भारद्वाज ने सेवा भारती की गतिविधियों व इसके उद्देश्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला। वहीं बैठक में अन्य सदस्यों ने भी सेवा भारती के विस्तार के लिए अपने अपने सुझाव प्रस्तुत किये।बैठक में सेवा भारती विभाग के प्रदेश शिक्षा संकाय प्रमुख डॉ. मुकेश शर्मा ने कहा कि सेवा भारती का मुख्य उद्देश्य समाज के असहाय लोगों की सेवा करना है।जिसमें सेवा भारती द्वारामहिलाओं के स्वावलंबन व निर्धन युवतियों के उत्थान के लिए विभिन्न सिलाई केंद्र खोलें गए हैं.जहां युवतियों को सिलाई.कढ़ाई व बुनाई का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।इसके अलावा शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के स्वालम्बन के लिए उनकी आवश्यकता के अनुसार सामग्री वितरित की जाती है।जबकि सेवा भारती के सौजन्य से गरीब कन्याओं के विवाह के लिए भी कन्यादान राशि  समय समय पर वितरित की जाती है।बैठक में रामपुर जिला इकाई की निवर्तमान कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन डॉ. मुकेश शर्मा की अध्यक्षता में किया गया।जिसमें सेवा भारती विभाग जिला रामपुर बुशैहर के संरक्षक का दायित्व पूर्ण भारद्वाज को सौंपा गया है।जबकि अध्यक्ष की जिम्मेबारी पुनः उमादत्त भारद्वाज व महासचिव यश पाल शर्मा  को सौंपी गई।इसके अलावा उपाध्यक्ष राज चौधरी व बीड़ी कश्यप. सह सचिव शिवराज शर्मा व कुमारी अमृता.कोषाध्यक्ष त्रिलोक शर्मा .सलाहकार पवन शर्मा व राजपाल शर्मा और मीडिया प्रभारी का जिम्मा छविंद्र शर्मा को सौंपा गया।जबकि इकाई में महिला प्रमुख का दायित्व शकुन्तला देवी तथा  सह प्रमुख का जिम्मा सरोज शर्मा को बनाया गया। वहीं संयोजक लुदर मणी शर्मा व सह  संयोजक संतोष शर्मा को बनाया गया । इस प्रकार सेवा भारती जिला रामपुर विभाग की नवगठित कार्यकारिणी में 21 सदस्यीय नई कमेटी का सर्वसम्मति से गठन किया गया।बैठक के उपरांत डॉ. गौतम ने सेवा भारती के कार्यों से प्रभावित होकर सेवा भारती विभाग रामपुर को सेवा कार्यों के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 51 सौ रुपये की राशि प्रदान की।

Exit mobile version