रामपुर बुशहर –विशेषर नेगी —
शिमला जिला के रामपुर में संत निरंकारी मिशन की ओर से लगाया
गया रक्तदान शिविर। शिविर का उद्घाटन किया एसजेवीएन की रामपुर परियोजना
के कार्यकारी निदेशक मनोज कुमार ने। इस दौरान मिशन के सेवको ने कहा
मिशन ने विभिन्न स्थानों पर अब तक 11 लाख 58 हजार 668 यूनिट रक्त एकत्रित
कर मानव सेवा का दिया है परिचय । उन्होंने कहा आज मानवता दिवस पर संत
निरंकारी मिशन ने 265 स्थानों पर आयोजित किया है शिविर , जिस में रामपुर
शाखा को लक्ष्य दिया है 100 यूनिट रक्त एकत्रित करने का।
–संत निरंकारी मिशन ने आज मानवता दिवस पर रामपुर के खनेरी
सत्संग भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस दौरान मुख्या अतिथि के
तौर पर एसजेवीएन के रामपुर जलविद्युत परियोजना प्रमुख एवं कार्यकारी
निदेशक मनोज कुमार थे। उन्होंने कहा संत निरंकारी मिशन की कार्यपद्धति
सराहनीय। अनुशासन , समर्पण और निष्ठा के साथ काम कर मिशन के सेवक
मानवता एवं भाईचारे का संदेश दे रहे है। इस दौरान कार्यकारी निदेशक के
साथ आये मुख्य चिकित्सा अधिकारी विवेक सुरीन ने रक्तदान के महत्व को
बताया। उन्होंने कहा जहाँ भी रक्त की जरूरत महसूस हो वे स्वयं भी आगे आते
है और अब तक वे 129 बार रक्तदान कर चुके है। इस शिविर सफल बनाने के लिए
बागीपुल , कुर्नु , कुमारसैन ,रामपुर , घराट व् सराहन के संगत ने हिस्सा
लिया । रक्तदान शिविर के दौरान विशेष रूप से सयोजक धनी राम, मुखी सुरेश
,गोकुल भारती व् निर्मल सोनी की अहम भूमिका रही। इस दौरान भजन कीर्तन
का भी दौर चला।
–निरकारी मिशन रामपुर शाखा के निर्मल सोनी ने बताय संत निरंकारी
मिशन लगातार 1986 से रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रहा। प्रथम रक्तदान
शिविर में मिशन ने 750 यूनिट रक्त एकत्रित किया था। आज 11 लाख 58 हजार
668 यूनिट रक्त संत निरंकारी मिशन की ओर से एकत्रित किया गया है। आज
पूरे भारतवर्ष में माननीय एकता दिवस पर 265 स्थानों पर रक्तदान शिविर संत
निरंकारी मिशन की ओर से लगाया जा रहा है। जिसमें संत निरंकारी मंडल
रामपुर खनेरी ब्रांच में भी 100 यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा
गया था। यह प्रयास मानवता की सेवा के लिए किया जा रहा है

