Site icon Hindi &English Breaking News

श्रीखण्ड मार्ग में आधिकारिक यात्रा शुरू होने से पहले चौथी मौत ।

आनी:सी आर शर्मा। उतर भारत की सबसे कठिनतम धार्मिक यात्राओं में शुमार श्रीखण्ड कैलाश महादेव के रास्ते में एक व्यक्ति की मौत की सूचना है।

इस वर्ष आधिकारिक तौर पर यात्रा शुरू होने से पहले ही यह श्रीखण्ड के रास्ते में यह चौथी मौत है।

मृतक की पहचान टशी दावा जो शिमला के संजौली के समीप डिंगूधार में रवि काली राम भवन निवासी के रूप में हुई है।

घटना की पुष्टि करते हुए एसडीएम निरमण्ड मनमोहन सिंह ने बताया कि पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यक्ति की मौत श्रीखण्ड के रास्ते मे थाटीबीट नामक स्थान पर हृदय गति रुकने के कारण हुई बताई जा रही है।मौत की सूचना मिलते ही शव को बेसकैम्प सिंहगाड होकर निरमण्ड अस्पताल लाया जा रहा है। बता दें कि श्रीखण्ड महादेव यात्रा ट्रस्ट द्वारा आधिकारिक तौर पर 14 जुलाई से यात्रा शुरू होनी है, जबकि उससे पहले यात्रा पर चोरी छिपे जाने वालों पर प्रतिबंध लगाया गया है।

बावजूद इसके सैंकड़ों लोग अब तक श्रीखण्ड महादेब के दर्शन कर लौट भी चुके हैं। वहीं यह पता भी लगाया जा रहा है कि मृतक टशी दावा चोरी छिपे यात्रा पर निकला था या फिर पोर्टर का काम करता था।

Exit mobile version