Site icon Hindi &English Breaking News

श्रीखंड यात्रा मार्ग में एक श्रदालु की मौत

निरमण्ड। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—

हिमाचल प्रदेश के धार्मिक एवम कठिनतम श्रीखंड महादेव यात्रा के दौरान एक श्रदालु की मौत हो गई है। रेस्क्यू टीम श्रदालु के शव को ले कर निकली है जो देर शाम तक ही बेस केम्प पहुंच सकती है।
मृतक व्यक्ति हरिओम पुत्र
माया शंकर उम्र 35 वर्ष पता NH/33 दिमनामा चौक जमशेद पुर झारखंड के रूप में हुई है। प्रशासन ने लोगो से यात्रा के दौरान सावधानी से आगे बढ़ने की सलाह दी है। थकान होने पर जबरन चढ़ाई न चढ़े जिस से आप का ऑक्सीजन की कमी से दम घुट सकता है। धीरे धीरे ऊपर चढ़े। तेज चलने से थकान बढ़ेगी। वापिस आते हुए फिसलन भरे रास्ते मे पैर टीका कर ही कदम रखे।

Exit mobile version