Site icon Hindi &English Breaking News

श्रीखंड महादेव” यात्रा के दौरान जमशेदपुर झारखंड निवासी 35 वर्षीय युवक की मौत।


 निरमंड (एकता काश्यप):श्रीखंड महादेव यात्रा पर निकले जमशेदपुर (झारखंड) के एक श्रद्धालु की आज मौत हो गई।जानकारी के अनुसार भीमडवारी के पास एक श्रद्धालु के फेफड़े में पानी भर गया था।जिसके बाद उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी।
हालांकि वहां तैनात मेडिकल टीम ने उसे प्राथमिक उपचार देने की कोशिश की,लेकिन ऑक्सीजन की मात्रा कम होने के कारण उसकी मौत हो गई।मृत श्रद्धालु के शव को रेस्क्यू टीम द्वारा सिंहगाड लाया जा रहा है।एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने बताया कि श्रीखंड यात्रा के दौरान एक श्रद्धालु की मौत हुई है।जिसके शव को रेस्क्यू टीम द्वारा सिविल अस्पताल निरमंड लाने का प्रयास किया जा रहा है, जहां पर इसका पोस्टमार्टम कर इसे इसके परिजनों को सौंपा जाएगा।मृतक श्रद्धालु की पहचान हरिओम (35) पुत्र माया झांकर एनएच 33, दीमना चौक, जमशेदपुर (झारखंड) के रूप में हुई है।
बता दें कि श्रीखंड महादेव यात्रा पूरे देश की धार्मिक यात्राओं में से सबसे कठिनतम मानी जाती है। इस यात्रा में कहीं पगडंडी के रास्ते तो कहीं चट्टानों पर बने संकरे रास्ते तो कहीं पर बड़े बड़े ग्लेशियरों पर से होकर गुजरना पड़ता है।इस रास्तों पर श्रद्धालुओं को चलना बहुत ही मुश्किल होता है। श्रीखंड महादेव दर्शन करने वाले कई श्रद्धालु इस रास्ते में अपनी जाने गवां चुके हैं।लिहाजा इस बार भी कई श्रद्धालु इस यात्रा के दौरान जख्मी व चोटिल हुए हैं।

Exit mobile version