निरमंड (एकता काश्यप):आज मंगलवार को “श्रीखंड महादेव यात्रा ट्रस्ट” के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ आगामी 11 जुलाई से 24 जुलाई तक चलने वाली ‘श्रीखंड महादेव यात्रा’ को लेकर आज यात्रा के पहले बेसकैंप सिंह गाड का औचक निरीक्षण कर यात्रा को लेकर चलाई जा रही विभिन्न तैयारियों का जायज़ा लिया। इस दौरान उनके साथ स्थानीय पंचायत के जनप्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी साथ रहे। इस दौरान उन्होंने रास्तों , पाइपलाइनऔर सराय भवन से जुड़े तमाम कार्यों का जायजा लिया। एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने बताया कि यात्रा से पूर्व यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर दी जाएगी और बर्फ के ग्लेशियरों पर रास्ते बनाने का कार्य भी युद्ध स्तर पर चला हुआ है।उन्होंने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए श्री खंड यात्रा ट्रस्ट द्वारा पोर्टल एक-दो दिन में लांच कर दिया जाएगा ताकि यात्रा में हिस्सा लेने वाले इच्छुक श्रद्धालु ऑनलाइन अपना पंजीकरण करवा सकें।वहीं ग्राम पंचायत जुआगी के उपप्रधान रणजीत ठाकुर, ग्राम पंचायत बागा सराहन के प्रधान प्रेम ठाकुर, ग्राम पंचायत चायल की प्रधान सुषमा कटोच,उपप्रधान ओम प्रकाश ठाकुर ने आने वाले श्रद्धालुओं को उनकी यात्रा मंगलमय रहने की कामना करते हुए उनसे प्रशासन द्वारा यात्रा को लेकर जारी दिशा निर्देशों का पालन करने की भी अपील की। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।