श्रीखंड महादेव यात्रा एक और एक श्रद्धालु की मौत, दो लापता
newsviewspost
आनी : श्रीखंड महादेव यात्रा के दौरान खराब मौसम के कारण शनिवार को एक और श्रद्धालु की मौत हो गई है । श्रद्धालु के शव को रेस्क्यू टीम ने बरामद कर लिया है। मृतक की पहचान रणवीर सिंह पुत्र हरी सिंह गांव रैईया -48 (नालागढ) जिला सोलन के रूप में हुई के रूप में हुई है। अन्य लापता दोनों श्रद्धालुओं का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। इस वर्ष अभी तक श्रीखंड महादेव यात्रा के दौरान पांच श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। बारिश व बर्फ के कारण रास्ता फिसलन भरा और विकट है, इस से श्रद्धालुओं के पैर फिसलने के कारण हादसे पेश आ रहे हैं। हादसे का शिकार हुए श्रद्धालु भी पार्वती बाग से ग्लेशियर को पार कर रहे थे उस दौरान तीनों के पैर फिसल गए और वह नीचे गहरी खाई जा गिरे। उसके बाद एक श्रद्धालु का जहां शव बरामद कर लिया गया है वहीं, दो अभी तक लापता बताए जा रहे हैं। मौसम खराब होने के कारण लापता श्रद्धालुओं को ढूंढने में दिक्कत पेश आ रही है।