शिमला। न्यूज व्यूज पोस्ट। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पुलिस कन्ट्रोल रूम के सामने युवक की हत्या की गई। हरियाणा का आरोपी शिमला से चंडीगढ़ फरार होने में सफल हुआ है।जानकारी के अनुसार युवक पर आरोपी ने रात दो बजे तेजधार (गंडासे) हथियार से हमला किया और फरार हुआ। गंभीर चोटिल युवक ने आईजीएमसी अस्पताल में दम तोड़ा , इस घटना से पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल उठ रहे है। शिमला पुलिस की दो टीमें आरोपी की पकड़ के लिए चंडीगढ और सिरसा के लिए रवाना की गई है।
माल रोड में पुलिस कंट्रोल रूम के सामने एक युवक की हत्या देर रात 2 बजे की है। wake एंड bake रेस्टोरेंट में काम करने वाले मनीष को साथ ही अन्य कैफे जीरो डिग्री में काम करने वाले हरियाणा के सतेंद्र पाल ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया। युवक लहूलुहान हालत में मदद के लिए पुलिस नियंत्रण कक्ष पहुंचा जिसके बाद पुलिस ने युवक को उपचार के लिए आईजीएमसी लाया जहां पर उसकी मृत्यु हो गई और आरोपी फरार है।
युवक की हत्या की जानकारी मिलने के बाद परिजन शिमला आईजीएमसी पहुंच गए हैं जहां पर परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए आरोपी को शीघ्र पकड़ने की गुहार लगाई है। परिजनों ने कहा कि शिमला माल रोड जहां पर 24 घंटे पुलिस रहती है वहां पर इस तरह की वारदात कैसे हों गई और पुलिस कहां सोई हुई थी। आरोपी शिमला से चंडीगढ कैसे भाग गया। जब तक आरोपी को पकड़ा नही जाता वे यहीं डटे रहेंगे।
शिमला सदर थाने के एसएचओ धर्म सैन नेगी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस आरोपी की घर पकड़ धरपकड़ जुट गई है। आरोपी की लोकेशन चंडीगढ पाई गई जिसके बाद पुलिस की दो टीमें चंडीगढ़ और सिरसा के लिए रवाना हो गई है ।
घटना रात दो बजे हुईं जब wake एंड bake रेस्टोरेंट में काम करने वाले युवक मनीष ने zero degree कैफे में काम करने वाले हरियाणा सिरसा के रहने वाले आरोपी सतिंदर पाल को चोरी करते हुए देखा जिसके बाद आरोपी ने तेजधार हथियार से युवक पर हमला किया जिसमें उसकी मृत्यु हो गई। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।
हालांकि घटना के बाद शिमला स्मार्ट पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ गए। रात को पुलिस का मॉल रोड पर पहरा रहता है लेकीन इतनी बड़ी घटना होने पर भी पुलिस को भनक तक नहीं लगी जबकि पुलिस कन्ट्रोल रूम घटना स्थल के बिलकुल सामने है। युवक ने जान बचाने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम का दरवाजा खटखटाया और शीशा तक फोड़ दिया जिसके बाद पुलिस जागी और युवक को आईजीएमसी ले गई जहां पर युवक की मृत्यु हो गई।