Site icon Hindi &English Breaking News

शिमला पुलिस ने पाकिस्तान बार्डर हुसैनवाला से गिरफ्तार किया अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर गुरमीत ..

शिमला-न्यूज व्यूज पोस्ट।

हिमाचल में चिट्टा पाकिस्तान से हो कर पहुंच रहा है। शिमला पुलिस ने पाकिस्तान बार्डर पर दो किलो चिट्ठा के साथ तस्कर को पकड़ा है। जिस से पाकिस्तान से चिट्ठा आने की सम्भावनाओ को बल मिला है। जानकारी के अनुसार एसपी संजीव गांधी की अध्यक्षता में गठित पुलिस टीम ने हेरोइन/चिट्टा के तस्कर गुरमीत उर्फ गुरी को पाकिस्तान के साथ लगते फिरोजपुर के हुसैन वाला बॉर्डर से गिरफ्तार किया है।पाकिस्तान के साथ लगते हुसैन वाला बॉर्डर से किया गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि चिट्टा तस्करी का आरोपी गुरमीत उर्फ गुरी पिछले कई महीनों से शिमला और आसपास के इलाकों में चिट्टे की आपूर्ति कर रहा था। गुरमीत उर्फ गुरी ठियोग में कपड़े की दुकान करता था। लॉक डाउन के बाद वह पंजाब वापस लौट गया था। पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी ने फरीदकोट जिला के साटिक में जमीन बेचकर शिमला में चिट्टे की तस्करी शुरू कर दी। शिमला पुलिस आरोपी गुरमीत उर्फ गुरी के बैंक खातों की डिटेल के साथ आरोपी की सीडीआर डिटेल भी खंगाल रही है। उधर चिट्ठे की सप्लाई चैन को रोकने के लिए शिमला पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा बाहरी क्षेत्रों से आने वाली चिट्टा तस्करी के मुख्य नेट वर्क पर कड़ी निगरानी रख रही है। जिसमें भारत-पाकिस्तान सीमा से चिट्टा की तस्करी करने वाले आरोपियों में से एक आरोपी को हुसैनवाला बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया गया है। चिट्टा तस्करी में गुरमीत गैंग के दो तस्करों से पंजाब पुलिस ने दो किलो चिट्टा पकड़ा है। गुरमीत उर्फ गुरी के दो साथी भुटा सिंह और गुरप्रीत सिंह गोपी दोनों चिट्टा तस्करी के आरोप में मलनवाला पुलिस थाना में बंद हैं। ऐसे में शिमला पुलिस ने शाह गैंग के बाद अब गुरमीत गैंग का भंडाफोड़ किया है।
उल्लेखनीय है कि एसपी शिमला संजीव गांधी के नेतृत्व में शिमला पुलिस ने राधे गैंग, रंजन गैंग, शाही महात्मा, शाह गैंग और अब गुरमीत गैंग का भंडाफोड़ किया है। एएसपी शिमला रत्न नेगी ने बताया कि गुरमीत एक अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी का सरगना है, उसे शिमला पुलिस ने पाकिस्तान के साथ लगते हुसैनवाला बॉर्डर से किया गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version