Site icon Hindi &English Breaking News

शिमला जिला के दूर दराज पंद्रहबीश में भूस्खलन से 7 परिवार हुए प्रभावित


रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट/

शिमला जिला के उपमंडल रामपुर के पंद्रहबीश क्षेत्र के लहना सदाना में सात परिवार भूस्खलन से प्रभावित हुए है। आरोप हैकी अभी तक उन्हें सरकारी मदद नहीं मिल पाई है। लबाना-सदाना पंचायत के तहत कोट गांव निवासी चतर सिंह, कांता देवी, जलेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार, फूला सिंह, राम कुमार, सरण दास गांव शिंती के मकानों को भारी नुकसान हुआ है। स्थित को देख इन परिवारो को दूसरी जगह पहुंचा दिया गया है और राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर निरीक्षण कर प्रभावित परिवारों के लिए टेंट भी दिए हैं। ग्राम पंचायत प्रधान सुशीला कुमारी ने बताया कि क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण कोट गांव में भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि एसडीएम से पंचायत में हुए नुकसान को लेकर बातचीत की गई, जिसमें उन्होंने पंचायत के प्रभावित परिवारों के लिए शीघ्र ही प्राथमिक सहायता भेजने का आश्वासन दिया है।

Exit mobile version