शिमला । न्यूज़ व्यूज पोस्ट–शिमला के हीरा नगर के समीप जो नगरोटा बगवां की बस आज दुर्घटनाग्रस्त हुई। बस में घायल व्यक्तियों का कुशलक्षेम जानने के लिए शहरी विकास आवास नगर एवं ग्राम नियोजन संसदीय कार्य विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने दोपहर में आईजीएमसी पहुंचकर घायलों को दिए जाने वाले प्राथमिक उपचार तथा अन्य व्यवस्था के संबंध में निगरानी की । इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को मशीनरी आदि की उपलब्धता के निर्देश भी दिए ।ताकि घायलों का जल्द बचाव किया जा सके। उन्होंने कहा कि घायलों की उपचार के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। परिवहन उद्योtग श्रम तथा रोजगार मंत्री विक्रम सिंह भीअस्पताल पहुंचे उन्होंने सभी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की तथा उन्हें घायलों को ढांढस बंधाया उन्होंने कहा कि विभाग के साथ प्रदेश सरकार भी हर संभव सहायता घायलों और मृतक के परिजनों को प्रदान करेगी । इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा भी घायलों का कुशलक्षेम जानने अस्पताल पहुंचे।
–शिमला के हीरा नगर बा हादसे के घायलों का जाना हाल
