शिमला। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—-उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज ढल्ली चौक में सड़क को चौड़ा करने की संभावनाओं के दृष्टिगत क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा इस संबंध में विभिन्न पहलुओं विस्तृत जांच की गई। उल्लेखनीय है कि ढली चौक में सड़क को चौड़ा करने के कार्य को करने हेतु यह दौरा किया गया था ढल्ली चौक के चौड़ा होने से जहां यातायात समस्या से निजात मिलेगी वही रोज रोज लगने वाले जाम को भी रोका जा सकता है और सुचारू यातायात को प्रभावी बनाया जा सकता है। उपायुक्त ने सभी हितधारकों के साथ इस संबंध में चर्चा की तथा कार्य को अंजाम देने के लिए सभी के सुझाव पर गौर किया। इस दौरान लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, रोवे कॉरपोरेशन, हिमाचल पथ परिवहन निगम तथा आरटीओ नगर निगम अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राहुल चौहान उपमंडलाधिकारी ग्रामीण बाबू राम शर्मा तहसीलदार ग्रामीण संजीव गुप्ता एवम राजस्व अधिकारी अन्य संबद्ध विभागों के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे।