Site icon Hindi &English Breaking News

शिक्षक महासंघ संगठनात्मक जिला रोहडू की आवश्यक बैठक 8 को

रोहड़ू। न्यूज़ व्यूज पोस्ट–हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ संगठनात्मक जिला रोहडू की आवश्यक बैठक दिनांक 08/06/2022( बुधवार) को सांय 5:00 बजे रा०वरि०मा०विद्यालय (छात्र) रोहडू में होनी निश्चित हुई है|इस बैठक में प्रान्त महामन्त्री डा० मामराज पुंडीर एवं प्रान्त सह संगठन मन्त्री भीष्म विशेष रूप से उपस्थित रहने वाले हैं| जिला कार्यकारिणी, खण्ड कार्यकारिणी अपनी उपस्थिति के साथ- साथ सदस्यता अभियान के दौरान अपनी कार्य योजना के साथ जुड़ने वाले सदस्यों को भी इस बैठक में लाये ताकि सभी के प्रयासों से इस बैठक की सार्थकता सिद्ध हो सके|

Exit mobile version