कुल्लू। न्यूज़ व्यूज पोस्ट–हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ जिला कुल्लू टोली की बैठक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढालपुर में प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर की अध्यक्षता में हुई। जिसमें संगठन की मजबूती हेतु विभिन्न विषयों पर चर्चा की। उन्होंने इस दौरान कहा हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ समाज के उथान हेतु विभिन्न कार्यक्रमों से शिक्षा हित ओर शिक्षक हित मे कार्य करता है। राष्ट्र हित मे हो शिक्षा, शिक्षा हित मे शिक्षक और शिक्षक हित मे समाज के धय को लेकर समाज मे काम करने वाला एकमात्र संगठन है। जिनका मकसद राष्ट्र निर्माण है। बैठक जिला अध्यक्ष कैलाश , चतर सिंह राज्य प्रतिनििध , प्रेम धामी अति जिला मंत्री, यशपाल उपाध्यक्ष प्रवक्ता संवर्ग ,सुरेंद्र पाल उपाध्यक्ष टी जी टी संवर्ग, विशाल सचिव टी जी टी , विरेद्र कतना ,टेक सिंह राणा, नरेश जी विशेष रूप से उपस्थित थे।