रामपुर बुशहर । न्यूज़ व्यूज पोस्ट—बाल विकास परियोजना रामपुर द्धारा वो दिन योजना के अंतर्गत अंतराष्ट्रीय मासिक धर्म एवं स्वछता दिवस 2022 का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नोगली में किया । कायर्क्रम के मुख्य अथिति हिमको फेड अध्य्क्ष कौल सिंह नेगी थे ।
कार्यक्रम में बच्चो ने प्रश्नोतरी प्रतियोगिता एवं नारालेखन में भाग लिया ।जिसका विषय मासिक धर्म एवं स्वछता और अनीमिया था । नारालेख्न प्रतियोगिता में कुमारी सिमटू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व कुमारी अनु ने द्वितया स्थान प्राप्त किया और कुमारी मानसी ने तृतया स्थान प्राप्त किया ण्
प्रश्नोतरी प्रतियोगिता के तहत सुषमाए साक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया प् समृति ए सलूनी ने द्वितया स्थान प्राप्त किया प् शालिनी ए मेघा ने तृतया स्थान प्राप्त किया ण्
सभी विजेताओ को मुख्य अतिथी श्री कौल सिंह नेगी द्वारा रामपुर प्रशासन की और से स्वछता किट प्रदान की गयी इसके अतिरिक्त सनेट्री पेड केमिस्ट ।ैैव्ैप्।ज्प्व्छ की और से प्रदान किय गये प् डॉव् भारती आजाद और डाव् रोहिणी शर्मा ने मासिक धमर् के दौरान किशोरियों के स्वास्थ्य समबन्धि व्यवहार व मासिक धमर् के बारे मे मिथक व भ्रान्तियां के बारे मे जानकारी दी और स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा सनेट्री पेड का प्रयोग और इसे नष्ट करने से सम्बन्धित प्रस्तुती दी । नोगली स्कूल की किशोरियों द्वारा इस अवसर पर मासिक धर्म से सम्बन्धित लघु नाटिका पेश की
बाल विकास परियोजना रामपुर अजय बदरेल ने वो दिन योजना कायर्क्रम पर विस्तृत जानकारी दी । मासिक धमर् के दौरान किशोरियों के स्वास्थ्य समबन्धि व्यवहार व मासिक धमर् के बारे मे मिथक व भ्रान्तियां के बारे मे विस्तृत रुप से बताया । बा0 विकास परि0 अधिकारी रामपुर ने वो दिन योजना किशोरियों गर्भ वती धात्री और 2 वर्ष के बच्चों के लिए है उन्होंने सुपोष्ण क्या है और क्यों आवश्यक है की जानकारी दी और बेटी बचाव बेटी पढाओ कार्यक्रम से सम्बन्धित जानकारी दी और सशक्त महिला योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, विधवा पुनर्विवाह और बाल बालिका सुरक्षा योजना के बारे मे जानकारी दी ।
हिमको फेड अध्य्क्ष कौल सिंह नेगी ने सभी को वो दिन अभियान को जन जन तक पहुंचाने को आहवान किया व शिशु लिंगानुपात, कन्या भ्रुण हत्या, महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव जैसी कुरितियों को जड से मिटाने के लिए गांव गांव तक इस जनादेश को पहुंचाने को कहा । उन्होने कुपोषण के समाप्त करने के लिए स्वास्थय व पोषण सम्बन्धी जानकारी केा आंगनवाडी कायर्कताओं के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने को कहा और उनोने युवा वर्ग में बढ़ रहे नशे से दूर रहने को कहा
इस कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नोगली की प्रधानाचार्य किरन पाठक ने कार्यक्रम में सभी का स्वागत और अभीनन्दन किया जिसमे ब्लाक कोऑर्डिनेटर चंदर शर्मा ए पर्यवेक्षक और आंगन वाडी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।