निरमंड (एकता काश्यप):आज सिविल पेंशनर्स एण्ड सोशल वेलफेयर एसोसिएशन निरमंड खण्ड की कार्यकारिणी का गठन किया गया,जिसमें चुनाव अधिकारी दुनी चंद ठाकुर अध्यक्ष आनी खण्ड और सह चुनाव अधिकारी योगराज शर्मा वरिष्ठ उप प्रधान ज़िला कुल्लू, कुशाल नेगी उप प्रधान ज़िला कुल्लू ने सर्वसम्मति से निम्न पदाधिकारियों को निर्वाचित घोषित किया।
जिसमें प्रधान – वीर सिंह राणा,उप प्रधान- सीताराम ठाकुर,महासचिव- किशन चंद,कैशियर- प्रकाश चन्द, सलाहकार – जगदीश चंद ठाकुर को चुना गया,जबकि ज़िला प्रतिनिधि के रूप में मोहर सिंह व सुंदर सिंह को नामजद किया गया।
ये चुनाव प्रदेश प्रतिनिधि सेस राम ठाकुर व ज़िला प्रतिनिधि मेहर सिंह ठाकुर की गरिमामई उपस्थिति में सम्पन्न हुए।