रामपुर बुशहर । न्यूज़ व्यूज पोस्ट
रामपुर के पाटबंगला कॉलेज मैदान में 21 जून को विश्व योगा दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस बार योगा दिवस का आयोजन बडे पैमाने में किया जा रहा है। इसके लिए आसपास के स्कूलों से करीब तेरह सौ छात्र भाग लेंगे। इसके अलावा रामपुर आसपास में कार्यरत स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य भी भाग लेंगे।
एसडीपीओ रामपुर चंद्र शेखर कायथ ने बताया कि 21 जून को पाटबंगला कॉलेज मैदान में ऑल माई सन्स कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व योगा दिवस का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम पुलिस विभाग और आयुर्वेदिक विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। शुक्रवार को योगा दिवस को आयोजित करने व सफल बनाने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक में आसपास के स्कूलों के प्रधानचार्य, स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य, आयुर्वेदिक विभाग के अधिकारी व विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों ने भी भाग लिया। उन्होंने कहा कि विश्व योगा दिवस के अवसर पर आईटीबीपी व आर्मी के जवान भी भाग लेंगे। पुलिस विभाग द्वारा चलाये जा रहे ऑल माई सन्स कार्यक्रम के अंतर्गत बीते समय में कई गतिविधियों को जारी किया जा रहा है। इस विश्व योगा दिवस के दौरान आसपास के सभी स्कूलों से करीब बारह से छात्र व छात्राएं भाग लेंगी। इसके अलावा अन्य लोग भी विश्व योगा दिवस पर मैदान में योग करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।