रामपुर। न्यूज व्यूज पोस्ट।
रामपुर पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नोगली के विद्यार्थियों ने विद्यालय की उप प्रधानाचार्य शकुंतला ठाकुर की उपस्थिति में भूमि कटाव को मध्य नजर रखते हुए वृक्षारोपण कार्य किया । इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देवटन गांव में हो रहे भूस्खलन स्थल पर विभिन्न प्रकार के फलदार एवं जंगली वृक्षों को रोपा गया है । विद्यालय के विद्यार्थियों ने रामबाण, शीशम ,जामुन, अमरुद ,अखरोट कचैण और पीपल आदि वृक्षों का रोपण किया । इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य महोदया ने छात्रों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के सच्चे मित्र एवं बहुमूल्य संपदा है । इससे केवल भूमि कटान या भूस्खलन ही कम नहीं होता है बल्कि वन हमें ताजी हवा भी प्रदान करते हैं और वर्षा लाने में भी सहायक होते हैं । इसलिए हम सभी का परमदायित्व बनता है कि हम जीवन में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें । जो आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत उपयोगी होंगी । विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर बी आर सक्सेना ने उपप्रधानाचार्य महोदया के इस प्रयास की खुब सराहना की और विद्यार्थियों के नेक कार्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की । अंत में विद्यालय के द्वारा विद्यार्थियों को जलपान करवाया गया । इस अवसर पर अंशुल, अक्षित ,सक्षम ,अभिषेक, सुनैना, आंचल ,रागिनी शर्मा, मुस्कान, वंशिका, कृतिका ,स्नेहा ,आस्था चौहान और शिक्षक पंकज खाची आदि मौजूद रहे ।