रामपुर बुशहर। विशेषर नेगी।
ब्लॉक कांग्रेस रामपुर के अनुसूचित जाति विभाग द्वारा आयोजित अंबेडकर जयंती के अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए हिमाचल के लोक निर्माण मंत्री एवं मंडी लोकसभा हलके के कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी पर जमकर हमला किया। मोदी जयराम ठाकुर व कंगना को भी आड़े हाथों लिया । उन्होंने कहा मुंबई से कुछ बरसाती लोग भी आ रहे हैं। उनका बोरिया बिस्तर पैक होने वाला है । विक्रमादित्य ने कहा कि वे कंगना रनौत का मान सम्मान करते हैं। लेकिन रनौत जब भाषण देते हैं या मंच पर कोई बात करते हैं, जिस तरीके से संबोधन करते हैं उसमें शिष्टाचार का ध्यान रखना चाहिए। एक मंच पर वह कह रहे थे कि कांग्रेस प्रत्याशी राजा का बेटा है, कंगना उस राजा की बात कर रही है जो न केवल रामपुर के राजा थे बल्कि हिमाचल प्रदेश के लोगों के दिलों के राजा थे। जो छह बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे और तीन बार मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रहे, दो बार महासु संसदीय क्षेत्र के सांसद बने ,तीन बार केंद्र में मंत्री रहे । आप अगर उस राजा की बात कर रहे हैं तो मुझे गर्व है कि मैं वीरभद्र सिंह का बेटा हूं। उन्होंने बताया कि यह विरासत केवल विक्रमादित्य सिंह की नहीं है यह प्रदेश वासियों की विरासत है और सब को मिलकर हिमाचल को नईं ऊंचाइयों पर लेकर जाना है। उन्होंने कहा वे हिमाचल के हित के लिए हमेशा से कृतस्ंकल्प रहे है और वादा है कि किसी भी तरह की कमी आने नहीं देंगे । प्रदेश की हितों की आवाज को केंद्र में जोर-जोर से उठाएंगे जिस तरह से वह हिमाचल में चाहे वह सत्ता में रहे या विपक्ष में लोगों के हितों के लिए वह हमेशा लड़ते रहे। विक्रमादित्य ने अपने संबोधन में कहा आजकल एक नया प्रोपेगेंडा भाजपा ने चलाया है कि कांग्रेस पार्टी हिंदू विरोधी है, वह यह भूल गए हैं कि हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य था जहां पर धर्मानांतर का कानून अगर किसी सरकार ने बनाया तो कांग्रेस सरकार ने राजा वीरभद्र सिंह मुख्यमंत्री होते हुए बनाया है । उन्होंने बताया कि मोदी 400 पार का जो नारा दे रहे हैं, भाजपा लोकतंत्र को ही खत्म करना चाहती हैं ।आने वाले समय में चुनाव ही ना हो ऐसी परिस्थितियां बनाई जा रही है। लोकतंत्र को खत्म करने के लिए ईडी, सीबीआई आदि का प्रयोग कर आवाज को दबाने का लगातार प्रयास हो रहा है। जो आवाज उठाता है ,उनको जेल में डाला जा रहा है। पहली बार देश में पद पर बैठे दो मुख्य मंत्री जेल के सलाखों के पीछे हैं। उन्होंने कहा आज कई लोग कहते हैं की आजादी हमें 2014 के बाद मिली है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा की कंगना रनौत तथ्यों को परख कर बात नही करते। उन्हे जो भाषण बना कर देते हैं , उसी को मंच पर प्रस्तुत करते है, चाहे वह तथ्यों से दूर हो। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कंगना रनौत को जानकारी नहीं है की हिमाचल प्रदेश पहला राज्य है जिसने पहली कैबिनेट में ही कर्मचारियों की पेंशन बहाली कर दी। अगर कर्मचारियों की वह इतने हितेषी हैं तो हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों का 9 हजार करोड रुपए जो केंद्र में फंसा हुआ है उसे लाए ।बड़ी-बड़ी बातें हांकने से प्रदेश का भला होने वाला नहीं । विक्रमादित्य ने कंगना और पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आज वह कह रहे हैं हमारे कर्मचारियों के साथ अन्याय हुआ है, महिलाओं के साथ भेदभाव हो रहा है। महिलाओं को जो कांग्रेस सरकार 1500 पेंशन दे रही थी उसे रोकने के लिए जय राम ठाकुर अपने सहयोगी विधायको के साथ चुनाव आयोग के पास गए। ब्लॉक कांग्रेस अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा आयोजित अंबेडकर जयंती के अवसर पर रामपुर के राज दरबार में आयोजित सभा के दौरान विक्रमादित्य के साथ रामपुर के विधायक एवं सातवें वित्त आयोग के अध्यक्ष नंदलाल रोहडू के विधायक मोहनलाल ब्रागटा भी उपस्थित थे।