रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट/
पंचायत समिति सदस्य ब्रो एवं पोशना वार्ड अमला कश्यप , उप प्रधान कर्ण पाल शर्मा और वार्ड न. 3 रोपडू सदस्या बीना ने कहा कि हमारा मकसद विकास कार्यों पर अडंगा डालना नहीं बल्कि पंचायत में हो रहें कार्यों में पारदर्शिता लाना हैं । प्रत्येक वार्ड में विकास कार्य समान रूप से होने चाहिए और जनता के समक्ष सभी कार्यों कि पारदर्शिता होनी चाहिए। उन्होंने यहां से जारी बयान में बताया है कि लोकल एरिया डेवलपमेंट यानी लाडा का पैसा समान रूप से पंचायत के हर वार्ड में वितरित हो यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इससे पहले जिस तरह से पंचायत के अन्य क्षेत्रों को नजरअंदाज कर लाडा के धन को व्यय किया जाता रहा ऐसा अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इसीलिए वे चाहते हैं कि जो धन जारी किया जा रहा है वह वास्तव में उसी काम के लिए प्रयुक्त हो रहा है यह देखना होगा । उन्होंने ब्रो पंचायत का जिक्र करते हुए कहा कि वर्तमान में लाडा का पैसा ग्राम पंचायत के एक ही वार्ड में अधिकतर खर्च हो रहा है । जबकि अन्य पांच वार्ड है जो ग्रामीण परिवेश से जुड़े हैं , जहां पर विकास होना अति आवश्यक है। इसलिए जो लाडा का धन पंचायत क्षेत्र में व्यय होना है, वह समूचे पंचायत में समान दृष्टि से होना चाहिए वे लगातार इस की मांग को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। अमला ने बताया वे कभी नहीं चाहते कि क्षेत्र विकास और लाडा का पैसा जारी न हो, लेकिन जो पैसा जारी हो उसे सही मायने में वास्तविक मदद के विकास में खर्च हो यह सुनिश्चित हो। उन्होंने बताया कि कुछ लोग भ्रांतियां फैला कर उन्हें बदनाम करने की भी कोशिश कर रहे हैं लेकिन हम यह भी जानते हैं कि जो बड़े लोग मनरेगा में फर्जी हाजरियां लगाकर काम चला रहे हैं। वे भ्रांतियां फैलाने की बजाए अपने काम तक सीमित रहे। अन्यथा समय आने पर उनके नाम को भी उजागर किया जाएगा । अमला कश्यप ने बताया कि उन्होंने बिना भेदभाव किए पंचायत समिति सदस्य द्वारा जो धन सरकार से लाया जाता है उसका अधिकतर हिस्सा ब्रो पंचायत में अब तक खर्च किया है । अब चाहते हैं की पोषणा पंचायत को भी प्राप्त हिस्सेदारी मिले, ताकि भेदभाव की दृष्टि ना बने।