शिमला। न्यूज व्यूज पोस्ट/
सरकार की परिवर्तनकारी प्रमुख योजनाओं के बारे में लोगों को सूचित करने और उन्हें सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक राष्ट्रीयव्यापी पहल, विकसित भारत संकल्प यात्रा आज हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू , लाहौल स्पीति ओर मंडी के पंचायतों के विभिन्न गांवों में केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देने पहुंची।
इस यात्रा की IEC गाड़ियां लाहौल स्पीति के दस हज़ार फुट से अधिक ऊंचाई पर स्थित मने योगमा और मने गोंगमा गांवों के लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे व उनके लाभ की जानकारी देने पहुंची। इसी क्रम में यह यात्रा जिला लाहौल स्पीति के कारदंग पंचायत में केंद्रीय योजनाओ की जानकारी पहुंची। ठंड के वावजूद भी लोगो मे भारी उत्साह पाया गया।
इसी प्रकार मंडी जिले के सेराज विकासखंड के गुडाह ग्राम पंचायत में जनसामान्य को केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान इन योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी किया गया ।
इसी क्रम में यह यात्रा कुल्लू के मौहल पंचायत में लोगों को दी जा रही मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विभागिय अधिकारियों द्वारा दी गई। इस कार्यक्रम के दौरान किसानों को एग्री ड्रोन का प्रदर्शन किया गया और बताया गया कि किस तरह ड्रोन से आसानी से स्प्रे की जा सकती है।
राष्ट्रव्यापी “विकसित भारत संकल्प यात्रा” का मुख्य उद्देश्य उन लोगों तक पहुंचना है जो सरकारी योजनाओं से वंचित हैं ।
इस यात्रा का उद्देश्य लोगों में स्वच्छता सुविधाएं, आवश्यक वित्तीय सेवाएं, बिजली कनेक्शन, एलपीजी सिलेंडर, स्वच्छ पेयजल, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, स्वास्थ्य योजना इत्यादि जैसी कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता फैलाना और इनका लाभ वंचितों को प्रदान करवाना है। इस अभियान में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में नामांकन; छात्रवृत्ति योजनाएं; वन अधिकार स्वामित्व: व्यक्तिगत और सामुदायिक भूमि; वन धन विकास केन्द्र: स्वयं सहायता समूहों को संगठित करने जैसी विशिष्ट चिंताओं पर भी ध्यान दिया जा रहा है।