रामपुर बुशहर । विशेषर नेगी
विकसित भारत संकल्प यात्रा आज शिमला जिला के रामपुर उप मंडल के तहत रामपुर खंड के राचोली और धारगौरा पंचायत में जबकि ननखड़ी खंड के थाना ननखड़ी और खड़ाहन में पहुंची। इस दौरान लोगो को विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की दी जानकारी। यात्रा के दौरान शिविर आयोजित कर लोगों का स्वास्थ्य जांच और आयुष्मान कार्ड भी बनाए।
विकसित भारत संकल्प यात्रा आज शिमला जिला के रामपुर उप मंडल के तहत रचोली, धार गौरा पंचायत तथा ननखड़ी के थाना ननखड़ी व खडहान में पहुंची । इस दौरान सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान संबंधित पंचायतो में शिविरों का भी आयोजन किया गया । जहां स्वास्थ्य, कृषि ,पशुपालन, जल शक्ति , राजस्व एवं शिक्षा आदि विभागों के अधिकारियों ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। खासकर केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ उठाने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। शिविर में स्वास्थ्य जांच भी किया गया और आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए ।
रचोली गांव की रहने वाली कृष्णा ने बताया उन्हें उज्ज्वला योजना में केंद्र सरकार की ओर से मुफ्त में सिलेंडर मिला है। इससे उन्हें काफी खुशी हुई है और लाभ भी हुआ। पहले उन्हें जंगल जाकर लकड़ी लाना पड़ता था । खाना पकाने के लिए काफी मुश्किलें होती है वह मोदी सरकार का धन्यवाद करते हैं।
चंद्रा देवी ने बताया कि वह विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित शिविर में भाग लेने आई है। यहां पर स्वास्थ्य जांच हो रहा है। जिसमें उन्होंने शुगर और ब्लड प्रेशर टेस्ट करवाया।
रचौली की रहने वाली निक्का ने बताया प्रधान मंत्री मातृ बंदना योजना में उन्हें 5000 की राशि सरकार की ओर से मिला है, और उन्हें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से यह राशि मिली है । इसके अलावा जो टीकाकरण और बच्चों के स्वास्थ्य ईवीएम देखभाल के बारे में भी स्भी लगातार जानकारियां दी जाती है।
सरला परोग की रहने वाली सपना ने बताया प्रधानमंत्री मातृ बंदना योजना के तहत 5000 की सहायता राशि प्राप्त हुई है। वह सरकार का धन्यवाद करते हैं कि उन्हें₹5000 की आर्थिक मदद दी गई।