शिमला । न्यूज व्यूज पोस्ट/
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई “विकसित भारत संकल्प यात्रा” को आकांक्षी जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में भी भारी जन समर्थन मिल रहा है। यह यात्रा भरमौर की विभिन्न पंचायतों का भ्रमण कर लोगों को केंद्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआ की जानकारी मुहैया करवा रही है। लोगों को इन योजनाआ का भविष्य में काफी लाभ मिलेगा। यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा विशेषज्ञ लोगों को सरकार की इन योजनाआों की बारीकी से जानकारी प्रदान कर रहे हैं। वहीं फील्ड में जाकर लोगों को इस संकल्प यात्रा के बारे तथा भगवान बिरसा मुंडा के बारे में जागरूक कर रहे हैं।
वही ज़िला लाहौल स्पीति के ब्लॉक् स्पिति मे भी माइनस तापमान मे ओर किन्नौर के पंचायतों मे भी लोगो का भारी समर्थन मिल रहा है कार्यक्रम के दौरान लोंगो को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ प्रचार सामग्री भी वितरित की जा रही है।
राष्ट्रव्यापी “विकसित भारत संकल्प यात्रा” की शुरुआत 15 नवम्बर को किया गया। इस यात्रा का उद्देश्य उन लोगों तक पहुंचना है जो सरकारी योजनाओं से वंचित हैं । साथ ही यात्रा का उद्देश्य लोगों में स्वच्छता सुविधाएं, आवश्यक वित्तीय सेवाएं, बिजली कनेक्शन, एलपीजी सिलेंडर, स्वच्छ पेयजल, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, स्वास्थ्य योजना इत्यादि जैसी कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता फैलाना और इनका लाभ वंचितों को प्रदान करवाना है।