रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट–
रक्तदान सेवा परिवार सोसाइटी रामपुर द्वारा मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के पार्क में 33 वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह जागरूकता रैली से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने की। इस दौरान एसडीपीओ रामपुर चंद्र शेखर कायथ व एनसीसी रामपुर के अधिकारी संदीप ठाकुर के अलावा रक्तदान शिविर को प्रायोजित करने वाले स्पोंसर कर्ता पवन सूद और मदन भारती भी मौजूद रहे।
सब से पहले एनसीसी के कैडेट्स और बुशहर वोलेंटियर्स ने रक्तदान सेवा सोसाइटी के सदस्यों के साथ बस स्टैंड से होते हुए मुख्य बाजार तक रैली निकाली। रक्तदान सोसाइटी द्वारा मंगलवार से स्वेछिक अंगदान अभियान की भी शुरुआत की गई। इस अंगदान अभियान को शुरू करने के लिए हिमाचल प्रदेश स्टेट ऑर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लांट ओर्गेनाइजेशन की दो सदस्यी टीम ने शुरुआत करने में मदद की। इस टीम में मंगलवार को रामेश्वरी व नरेश कुमार रामपुर पहुंचे। सोसाइटी द्वारा लगाए गए 33 वें शिविर में 50 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान में भाग लिया गया। रक्तदान सोसाइटी द्वारा खनेरी अस्पताल में हमेशा रक्त की कमी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है और हर माह रक्तदान शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। अध्य्क्ष जयोति लाल ने कहा कि सोसाइटी को रक्तदाताओं का आपार सहयोग मिल रहा है और अस्पताल में किसी भी मरीज को अब खून की दिक्क्क्त के कारण रामपुर से बाहर नहीं जाना पड़ता है। खनेरी अस्पताल से डॉ पदम् शर्मा और उनकी टीम का हमेशा सहयोग मिलने से सफल आयोजन किया जाता रहा है। एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने कहा कि रामपुर में सोसाइटी सराहनीय कार्य बीते चार साल से कर रही है। उन्होंने कहा कि रामपुर क्षेत्र में अब कई लोग जागरूक हो चुके हैं और रक्तदान का महत्व समझ रहे हैं। सोसाइटी के सदस्य आपात स्थिति में हमेशा रक्तदान करने के लिए आगे रहते हैं। यहां तक कि कोरोना काल में भी अस्पताल में सोसाइटी पीछे नहीं रही है।रक्तदान सोसाइटी के सदस्यों में संदीप शर्मा, जितेंद कश्यप, अतुल कश्यप, सुखजीवन, सुशील कुमार, मनमोहन, संजय सूद, रविन्द्र मंगल, करन शर्मा, राकेश शर्मा, अजय कपूर, अंकुश श्याम, अखिक मंगल, अखिल अग्रवाल, निखिल शर्मा, रचित सिंघल, गुरुदेव मुनि, ललित कुमार, सचिन मालिक, राकेश, काकू मोकता, अनिल मोकता, अशोक, विक्की, प्रताप, केडी आजाद व अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।