Site icon Hindi &English Breaking News

वन विभाग ने पंद्रह बिश के सरपारा में वन भूमि पर कब्जा करने वालो पर कसा शिकंजा, उखाड़े चार सौ से पौधे

रामपुर बुशहर । न्यूज व्यूज पोस्ट/

वन विभाग ने वन भूमि में तेजी से हो रहे अवैध कब्जों को हटाने की मुहिम तेज कर दी है । वन परीक्षेत्र अधिकारी सराहन सतीश कुमार की अगुवाई में सरपारा बीट में वन विभाग ने करीब 400 सेब के पौधे उखाड़ कर वन भूमि को कब्जा धारियों से मुक्त कर दिया। हालांकि इस दौरान अवैध कब्जा धारियों द्वारा विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों से बदसलूकी का भी प्रयास किया। लेकिन वन विभाग की टीम ने उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए अवैध कब्जों को हटाने की मुहिम को जारी रखा है। वन विभाग की टीम ने बताया कि कुछ समय से रामपुर उप मंडल के 15/20 क्षेत्र में लोगों द्वारा वन भूमि में अवैध कब्जा कर सेब व अन्य फलदार पौधों को रोपने का कार्य किया जा रहा था। वन विभाग के संबंधित वनरक्षक द्वारा उनसे बार-बार ऐसा ना करने का अनुरोध किया गया । लेकिन अवैध कब्जा धारियों ने इस पर कतई ध्यान नहीं दिया। वन विभाग ने अंत में इस तरह की प्रवृत्तियों को रोकने के लिए अवैध कब्जा हटाने के लिए टीम का गठन किया गया किया और अभियान के तहत सरपारा बीट में वन भूमि में ताजे लगाए गए सेब के करीब 400 पौधे उखाड़े गए। मौके पर स्थानीय पंचायत के वार्ड पंच भी मौजूद रहे । वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अगर लोगों द्वारा अवैध तरीके से वन भूमि पर कब्जा करने का प्रयास हुआ तो भविष्य में भी अवैध कब्जा हटाने का कार्य तेजी से प्रारंभ किया जाएगा । उन्होंने बताया ऐसे कब्जाधारियों पर शिकंजा कसा जाएगा । इस दौरान वन परीक्षेत्र अधिकारी सहन सतीश कुमार , खंड अधिकारी फांचा कुंदन लाल नेगी , खंड अधिकारी जघोरी भुनेश्वर सिंह , खंड अधिकारी गोपालपुर दिनेश कुमार, वनरक्षक उषा देवी, मोनिका, अनीता, प्रतिभा, सुनील 1, सुनील 2, देवेंद्र कुमार ,परमार सिंह , मेहर सिंह आदि शामिल थे। लोगों से वन विभाग की टीम ने अपील की अवैध कब्जा न करें । उन्होंने बताया की वनों एव वन भूमि का संरक्षण हर नागरिक का कर्तव्य है। वन संपदा को बचाने में स्थानीय समुदाय सहयोग करे।

Exit mobile version