Site icon Hindi &English Breaking News

वनाधिकार अधिनियम को धरातल पर उतारने से लोग खुश

रिकांगपिओ  04 जनवरी । न्यूज़ व्यूज पोस्ट—
हिमाचल प्रदेश राज्य वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर का वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत लम्बित मामलों को स्वीकृति प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होनें कहा कि इस निर्णय से जिले के लोगों की लम्बे समय से आ रही मांग पूरी होने की शुरूवात हुई है। जिलावासी आज वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित समिति के निर्णय से अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे है। उन्होनें कहा कि की उन्होनें मुख्य मंत्री के समक्ष यह मामला उठाया था तथा मुख्य मंत्री ने  किन्नौर वासीयों के पक्ष में मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया था और उपायुक्त किन्नौर को इस विषय पर शीघ्र निर्णय लेने के निर्देश दिए थे।
मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर के निर्देश पर उपायुक्त द्वारा आज उनकी अध्यक्षता मे गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक में पूह उपमण्डल के मांलिग गांव के वन अधिकार अधिनियम 2006 से सम्बन्धित पांच मामलों को स्वीकृति प्रदान की गई। उन्होनें कहा कि यह निर्णय जिले के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज होगा तथा जिलावासी इस निर्णय के लिए सदैव मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर के आभारी रहेगें जिन्होनें इस मामले को र्स्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उपायुक्त को वर्षो से लम्बित मामलों का निपटारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें आशा व्यक्त की कि निकट भविष्य में वन अधिकार अधिनियम के तहत सभी मामलों का निपटारा सुनिश्चित होगा। उन्होनें वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत गठित जिला स्तरीय कमेटी के अध्यक्ष व सभी गैर सरकारी व सरकारी सदस्यों को भी इस निर्णय पर बधाई दी।

FacebookTwitterEmailWhatsAppShare
Exit mobile version