लूहरी जलविद्युत परियोजना-1 ने एसजेवीएन का 37वां स्थापना दिवस समारोह हषोर् उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लूहरी परियोजना चरण-1 में मिनी-मैराथन दौड़ का आयोजन परियोजना कायर्स्थल निरथ पुल से डेम टाॅप पलेही तक किया गया। इस दौड़ का शुभारम्भ परियोजना प्रमुख सुनील चौधरी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। लूहरी परियोजना में कायर्रत सभी अधिकारियों/कमर्चारियों, हिम्पैस्को एवं अनुबन्ध कमर्चारियों तथा उनके परिजनों ने मैराथन दौड़ में बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
इसके पश्चात परियोजना कायर्स्थल पर परियोजना प्रमुख ने ध्वजारोहण कर एसजेवीएन के गीत के साथ कायर्क्रम का आगाज किया। इस अवसर परियोजना प्रमुख ने एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के स्थापना दिवस पर संदेश को पढ़कर सुनाया और लूहरी परियोजना निमार्ण में चल रही गतिविधियों एवं प्रगति के बारे जानकारी कमर्चारियों के साथ साझा की। समारोह में स्थानीय स्कूल दत्तनगर की छात्र-छात्राओं ने लोकनृत्य की सुन्दर प्रस्तुति दी। इस अवसर पर विभिन्न खेलों का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी अधिकारियों/कमर्चारियों तथा उनके परिवार जनों, हिमपैस्को तथा अनुबन्ध कमर्चारियों ने भाग लिया। मिनी मैराथन व अन्य प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को परियोजना प्रमुख द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
समारोह की अन्तिम कड़ी में सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
इस अवसर पर अलका जायसवाल, महाप्रबन्धक (आर एंड आर), अजय चैहान, उप-महाप्रबन्धक (सिविल), राजेश कुमार, वरि. प्रबन्धक (सिविल), यादविन्द्र सिंह, वरि. प्रबन्धक (विद्युत) तपेन्द्र सिंह, वरि. प्रबन्धक (वित एवं लेखा) राजेन्द्र सिंह, प्रबन्धक (मा.सं) एवं पटेल इंजीनियरिंग के जीएम आर.के. अग्रवाल, अन्य अधिकारी एवं कमर्चारी व गणमान्य लोग उपस्थिति रहे।
’’’’’’’’’’