निरमंड। न्यूज व्यूज पोस्ट।
लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट 210 मेगावाट के प्रभावित पंचायतों का अनशन आज लोक निर्माण विभाग कार्यालय निथर के बाहर दूसरे दिन भी जारी रहा।आज दूसरे दिन चारमाला व धनाह वार्ड के किसान बैठे।
किसान सभा निरमण्ड ब्लॉक के अध्यक्ष देवकी नंद,अमित ने कहा कि किसान सभा प्रोजेक्ट प्रभावित किसानों की मांगों को सरकार, प्रशासन व सतलुज जल विद्युत निगम के साथ पिछले काफी लंबे समय से उठा रही है जिसमें प्रदूषण से फसलों के नुकसान का मुआवजा,ब्लास्टिंग से मकानों में आई दरारों का मुआवजा,रोजगार,पानी की व्यवस्था, लाडा का पैसा खर्च करना आदि शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि निथर उपतहसील की प्रभावित पंचायतों में धूल व ब्लास्टिंग से काफी नुकसान हुआ है परंतु अभी तक केवल एक वर्ष का ही धूल का मुआवजा दिया गया है वो भी केवल खानापूर्ति की गई है।इसमें भी काफी लोगो को प्रदूषण का पैसा नही मिला है।
उन्होंने कहा कि अभी हॉल ही मे लोक निर्माण विभाग द्वारा जो मकान में आई दरारों का सर्वे किया गया है वो भी केवल खानापूर्ति की गई है क्यों कि लोगों का नुकसान ज्यादा हुआ है और मुआवजा बहुत कम है।जिसका किसान सभा विरोध करती है यह केवल ऊंट के मुंह में जीरा डालने वाली बात है। इसलिए किसान सभा मांग करती है कि दरारों का सर्वे दोवारा किया जाए,जहां पर प्रदूषण का सर्वे कर दिया है उसका मुआवजा तुरंत दिया जाए।
आज इस प्रदर्शन मे, वेद कुमार,रमेश कुमार,रेवती देवी,प्रियंका, रेखा,सरला देवी,नीना देवी,रिचु,आशा,रीना,राधा,कश्मीरी लाल,रामप्रकाश,कर्म चंद,आमी चंद,मनोज कुमार,सुरेंदर,मेहर चंद,रत्ना देवी,लाल राज आदि शामिल थे।
