Site icon Hindi &English Breaking News

लुहरी सुन्नी मार्ग पर कार दुर्घटना में पति पत्नी समेत किन्नौर के तीन युवाओं की मौत, दो घायल

रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट।

शिमला जिला के कुमारसैन थाना के तहत लुहरी सुन्नी मार्ग पर महोली नामक स्थान पर एक कार नंबर HP 25A4660 सेलेरियो सतलुज नदी में गिरी। पुलिस के अनुसार गाड़ी में 5 लोग सवार थे जिन में 3 लोगो की मौत हुई है। मरने वालो में पति पत्नी भी शामिल है। जबकि दो लोग घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए कुमारसैन अस्पताल ले जाया गया। पुलिस चौकी सैंज के कर्मचारी मौका पर पहुंच कर बचाव कार्यों को अंजाम दिया। कुमारसैन पुलिस का अनुसार मृतकों में अभय कुमार पुत्र देव राम नेगी गांव झाका डा0 रिकांगपिओ, जिला किन्नौर उम्र 25 वर्ष, वंशिका W/O जितेश गांव जानी, डा0 टापरी तह0 निचार, जिला किन्नौर उम्र 24 वर्ष, जितेश गांव जानी, डा0 टापरी, तह0 निचार किन्नौर शामिल है जब कि घायलों मे राहुल कृष्ण पुत्र राधा सिंह गांव तेलंगी डाकघर शौंगठंग तहसील कल्पा उमर 24 साल व अंशुल फान्यान पुत्र राधे श्याम गांव रिब्बा उमर 21 वर्ष तहसील मोरंग जिला किन्नौर शामिल है। दोनो घायलों को 108 में कुमारसैन
सीएचसी उपचार के लिए भेजा गया है। दुर्घटना के कारणों का पता नही चल पाया है।

Exit mobile version