उदयपुर। न्यूज व्यूज पोस्ट/
लाहुल स्पीति के नेनगार में वायोडेवस्टी पार्क का निर्माण होगा। इसके लिए हिमाचल सरकार ने कसरत शुरू कर दी है। इस बात का खुलासा लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने किया है। उन्होंने बताया गुरुवार को इस संबंध में उदयपुर में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ डीएस राणा विशेष सचिव आपदा प्रबंधन व साइंस एनवायरमेंट एंड टेक्नोलॉजी ने विशेष बैठक की है। उन्होंने बताया कि बैठक में नैनगार में बनने वाले वायोडेवस्टी पार्क के निर्माण को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और यह निर्णय भी लिया गया कि कुट और छरमा की खेती के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया जाएगा। इस खेती के सरंक्षण के लिए काम किया जाएगा और विभाग के माध्यम से ही इसका प्रचार प्रसार भी किया जाएगा। विधायक रवि ठाकुर ने बताया कि उनका यह प्रयास है कि लाहुल स्पीति में युद्ध स्तर पर विकास हो और हर वर्ग को इसका लाभ हो। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन को लेकर भी उन्होंने चर्चा की है और इस संबंध में केंद्र से भी मदद मांगते हुए लाहुल स्पीति के लिए अलग से बजट का प्रावधान करने का आग्रह किया है। विधायक रवि ठाकुर ने बताया कि डीएस राणा जी के साथ बैठक सफल रही और इसके अलावा विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की गई। बैठक में एसडीएम उदयपुर केशव राम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।