रामपुर बुशहर। विशेषर नेगी।
चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय लवी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री थे। उनका रात्रि सांस्कृतिक संध्या मंच पदम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर मेला कमेटी ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने मेले की सामरिक का भी विमोचन किया। आखिरी सांस्कृतिक संध्या में पहाड़ी और मुबइया कलाकारों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। मेला मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा और लोगों ने संस्कृत का संध्या का खूब आनंद लिया। उप मुख्य मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा ऐसे आयोजनों से भारतीय समृद्ध संस्कृति को संरक्षित करने का मौका मिलता है । ग्यारह नवंबर सेशिमला जिला के रामपुर में अंतर्राष्ट्रीय लवी मेले का आयोजन किया गया । इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए व्यापारियों एवं स्थानीय लोगों के मनोरंजन के लिए चार दिनों तक रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। अंतिम सांस्कृतिक संध्या के मुख्य कलाकारों में पार्श्व गायक साज भट्ट, इंडियन आइडल फेम सलमान अली एवं पहाड़ी गायको में सुनील शर्मा व हानि नेगी प्रमुख थे।