Site icon Hindi &English Breaking News

रेडक्रॉस सोसाइटी सामाज सेवा में निभा रहा है महत्वपूर्ण भूमिका- साधना ठाकुर

रामपुर बुशहर।  विशेषर नेगी —-विश्व रेडक्रॉस दिवस पर रामपुर में जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेले
का शुभारंभ  किया   राज्य रेड क्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष एवं
मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी साधना ठाकुर ने । इस दौरान मुख्य अतिथि
दिव्यांग व्यक्तियों को  सहायक उपकरण व स्कूली बच्चों को बांटें
स्वच्छता उपकरण। रेडक्रॉस मेले के दौरान फूड फेस्टिवल,  रक्तदान शिविर,
स्वास्थ्य जांच शिविर आदि का भी किया   आयोजन । विभिन्न स्वयं सहायता
समूहों द्वारा तैयार उत्पादों को भी   प्रदर्शनियों के माध्यम से  किया
गया प्रदर्शित।-विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर रामपुर बुशहर के जीबी पंत
मेमोरियल राजकीय महाविद्यालय  मैदान में दो दिवसीय ज़िला स्तरीय रेडक्रॉस
मेले का राज्य रेडक्रॉस सोसाइटी की अध्यक्षा एवम मुख्य मंत्री की
धर्मपत्नी  साधना ठाकुर ने   शुभारम्भ किया ।
 मुख्यतिथि ने इस दौरान दिव्यांगजनों को  सहायक उपकरण   व स्कूली
छात्राओं को स्वच्छता कीटों का वितरण किया । इस से पूर्व साधना ठाकुर ने
सरकारी विभागों द्वारा लगाई गई विकासात्मक प्रदर्शनियो का भी अवलोकन
किया। ठाकुर ने ग्रामीण महिलाओं की  स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्थानीय
जैविक उत्पादों की प्रदर्शनी की भी सराहना की। उन्होंने फूड फेस्टिवल में
स्थानीय व्यंजनों  को परोसने पर  सराहनीय एवं भविष्य के लिए सकारात्मक
पहल बताया।  इस दौरान हिमकोफेड के उपाध्यक्ष कौल नेगी ने भी हिमाचल सरकार
द्वारा प्रदेश के लोगो के उत्थान के लिए प्रयासों का व्योरा रखा।

 -साधना ठाकुर हिमाचल रेड क्रॉस सोसाइटी उपाध्यक्षा  ने  बताया
रेडक्रास सोसाइटी ने राज्य का पहला ब्लड बैंक नालागढ़ में बनाने का
प्रयास किया । जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा। इस तरह से हम सामाजिक
सकारात्मक  भागीदारी  निभाने का प्रयास कर रहे है।  नई चैलेंजिस को ध्यान
में रखते हुए उसी हिसाब से गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा  है।
वर्तमान परिवेश मेनशे की बढ़ती प्रबृति को ध्यान में रखते हुए नशामुक्त
समाज के निर्माण में सकारात्मक और सक्रिय भागीदारी निभाने का भी रेडक्रास
सोसाइटी प्रयास कर रही है।   साधना ठाकुर ने बताया  कोविड  के दौरान रेड
क्रास सोसाइटी ने  ने अहम भूमिका निभाई। राज्य स्तर पर बहुत लोगों को मदद
  राशन से लेकर दवाइयों व   होम आइसोलेशन  तक के दौरान मदद दे कर की।

Exit mobile version