रिकांग पिओ, न्यूज व्यूज पोस्ट — किन्नौर जिले की उप तहसील टापरी में स्थित ग्राम पंचायत पूनंग में राज्य भवन एवं श्रम कल्याण बोर्ड ने एक महत्वपूर्ण जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का उद्देश्य था श्रमिकों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देना और कामगारों के पंजीकरण की प्रक्रिया को सरल बनाना।
जिला श्रम कल्याण अधिकारी सपन जसरोटिया ने बताया कि इस शिविर में शिक्षा, स्वास्थ्य, विवाह हेतु वित्तीय सहायता, मातृत्व लाभ और गृह निर्माण जैसी कई योजनाओं की जानकारी दी गई, ताकि सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाएंगे ताकि जनजातीय क्षेत्र किन्नौर के उपेक्षित श्रमिकों को राहत मिल सके।
यह पहल श्रमिकों के सशक्तिकरण और उनके जीवन स्तर में सुधार लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। श्रम कल्याण बोर्ड का यह प्रयास सुनिश्चित करेगा कि ज्यादा से ज्यादा लोग सरकारी योजनाओं से जुड़े और उनका पूरा लाभ उठा सकें।