Site icon Hindi &English Breaking News

रिकांग पिओ में सैक्टर अधिकारियों के साथ बैठक

रिकांग पीओ। न्यूज व्यूज पोस्ट।

किन्नौर जिला के रिकांग पिओ स्थित उपायुक्त कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में आज आगामी लोक सभा चुनावों के दृष्टिगत सैक्टर अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी कल्पा डॉ. मेजर शशांक गुप्ता ने की।

बैठक में जिला के सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन एवं अतिसंवेदनशील मानचित्रण के संदर्भ में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि सभी सैक्टर अधिकारियों को पिछले एक साल से अपने-अपने मतदान केंद्रो का विवरण पुलिस सैक्टर अधिकारियों के साथ प्रदाय किए गए परिशिष्ट ए-2 तथा परिशिष्ट ए-3 में देना होगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को आगामी लोक सभा चुनाव के सफल निष्पादन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Exit mobile version