Site icon Hindi &English Breaking News

राष्ट्रीय सेवा योजना के चौथे दिन के कार्यक्रम,

रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट/

राजमाता शांति देवी मेमोरियल राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तकलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के संसाधन व्यक्ति के रूप में शिवानी मेहला (आईo पीo एसo) DSP रामपु बुशैहर रहे। स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने संसाधन व्यक्ति को टोपी एवं स्टाल पहनाकर समृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रोग्राम अधिकारी गोविंद शाक्य एवं ममता कायत ने इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया की राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र की युवा शक्ति के व्यक्ति विकास हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित सक्रिय कार्यक्रम है। इसके गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी समाज में लोगों के साथ मिलकर समाज हित के कार्य करते हैं। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। मंच का संचालन तिलक शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर उप प्रधानाचार्य नेकराम, अशोक मेहता, सुनील मेहता, बीके शर्मा, अनीता ठाकुर, विजय पाल, भोला सिंह, दीपक, श्रीमती रचना, संतोष छट्टू, अनीता ठाकुर, ममता सोनी, श्री जोगिंदर डोरटा, भरत, विनोद ठाकुर, रमेश, शानू राम, शिवदासी, कांता देवी एवं कलादेवी उपस्थित रहे।

Exit mobile version