रामपुर बुशहर / विशेषर नेगी —
-राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय
व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल लेने वाली बालिकाओं को रामपुर में
किया पुरस्कृत । इस दौरान रामपुर के अधिकारियों ने प्रतियोगी परीक्षाओं
के लिए सहयोग नाम से सहयोग हमारा संघर्ष आपका के तहत किया मार्गदर्शन।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग महिला एवं बाल विकास की ओर से किया
गया कार्यक्रम का आयोजन।
शिमला जिला के रामपुर बुशहर में आज विभिन्न प्रतियोगिताओं
में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाने वाली छात्राओं को
सम्मानित किया गया, ताकि उनका हौसला अफजाई के साथ अन्य बालिकाओं को भी
सकारात्मक मार्गदर्शन के साथ प्रोत्साहन मिल सके। राष्ट्रीय बालिका
दिवस पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ,महिला एवं बाल विकास की ओर
से आयोजित सम्मान समारोह के दौरान युवाओ का मार्गदर्शन भी किया गया।
इस दौरान रामपुर प्रशासन द्वारा पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को विभिन्न
प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने के टिप्स दिए। रामपुर में
प्रशासन द्वारा सहयोग नाम से सहयोग हमारा संघर्ष आपका मार्गदर्शन
कार्यक्रम चलाकर पढ़े लिखे युवाओ को काउंसलिंग दी जा रही है। इस दौरान
युवाओं को बताया गया कि कैसे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आगे निकला
जा सकता है। इस दौरान बॉक्सिंग में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी व्
नेशनल यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल लेने वाली
छात्रा व राष्ट्रिय स्तर पर शूटिंग में गोल्ड मैडल लेने वाली छात्राओं
को सम्मानित किया और बताया कि क्षेत्र की रहने वाली छात्राओं ने जिस
तरह से संकल्प व् संघर्ष के साथ आगे बढ़ कर मुकाम को हासिल किया है ,
दूसरी छात्राएं उनके प्रयासों का अनुसरण करते हुए आगे बढ़ सकती है।
रामपुर के किन्नू की रहने वाली दीपा कुमारी जिन्होंने
अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है ने बताया
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी लेवल बॉक्सिंग चैम्पियन शिप में उन्होंने गोल्ड
मैडल हासिल किया है। उन्होंने ने बताया बालिका दिवस पर आज उन्हें यहां
सम्मानित किया गया इस पर गर्व और खुशी हो रही है कि उनके गृह क्षेत्र
में यह सम्मान दिया जा रहा है। उम्मीद करती हूं कि जिस तरह मार्गदर्शन
अधिकारियों द्वारा किया गया उसका युवा अनुसरण करेंगे।
रामपुर श्नेरी की रहने वाली रितिका शर्मा ने बताया कि आज
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर उन्हें सम्मानित किया गया। उन्होंने ऑल इंडिया
थल सेना कैंप में गोल्ड मेडल जीता था. शूटिंग इवेंट में उन्होंने इस
मुकाम को हासिल किया था।
– कोयल गाँव की रहने वाली राखी ने बताया थल सेना कैंप में
उन्होंने पार्टिसिपेट किया था ,उन्होंने भी थल सेना कैंप में हिस्सा लिया
था और गोल्ड मेडल लिया। आज उन्हें सम्मानित किया गया है।
एसडीएम रामपुर सुरेंदर मोहन ने बताया कि वे सहयोग कार्यक्रम
के माध्यम से बच्चों को मार्गदर्शन उपलब्ध करवाते हैं। पढ़े लिखे
युवाओ का कैरियर काउंसलिंग करते है। बच्चों को विभिन्न स्तरों पर
आवश्यकता के अनुसार उनकी आवश्यकता से जुडी पुस्तके व अन्य सामग्री
उपलब्ध कराते हैं। रामपुर नगर परिषद के लाइब्रेरी में प्रतियोगी
परीक्षाओं की पुस्तकें नहीं थी करीब 800 पुस्तकें उपलब्ध कराई गई है और
इसके अलावा अन्य कई उपयोगी मैगजीन भी उपलब्ध है।