रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट/
विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार एवं निगम मुख्यालय के निर्देशानुसार 2 अक्टूबर 23 को गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर महात्मा गांधी को स्वछांजलि अर्पित करने के लिए रामपुर एचपीएस 1. अक्तूबर को “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2023” के अंतर्गत ‘ एक घंटा’ स्वच्छता अभियान बायल स्थित कार्यालय परिसर, आवासीय परिसर दत्तनगर एवं गाँव बायल में दस बजे से 11.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा I
इस अभियान में रामपुर एचपीएस के समस्त कर्मचारी व् उनके परिवारजन, ग्राम पंचायत गड़ेज की समस्त जनता उपस्थित होगीI इस अवसर पर रामपुर एचपीएस प्रबंधन द्वारा आवाहन किया है कि ग्राम पंचायत गड़ेज की अधिक से अधिक जनता इस अभियान में भाग ले कर इसे सफल बनाए I